Bokaro: जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा और नवरात्रि के अवसर पर जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह के नेतृत्व में रविवार शाम बाइक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस पहल का उद्देश्य जिले में शांति-व्यवस्था और सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। पूजा समितियों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कई इलाकों का भ्रमण
फ्लैग मार्च समेकित नियंत्रण कक्ष से शुरू होकर समाहरणालय, सेक्टर-12, नया मोड़, उकरीद, रीतुडीह, बालीडीह, गोविंद मार्केट, बोकारो स्टेशन, चास और अन्य इलाकों से गुजरा। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

पैदल मार्च से दिया भरोसा
उकरीद मोड़ से रीतुडीह तक डीसी और एसपी ने पैदल मार्च किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे पूजा पंडालों में निर्भय होकर जाएं और प्रशासन की तैयारियों पर विश्वास रखें। साथ ही, लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया।
श्रद्धालुओं के लिए संदेश
डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि पूजा को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतज़ाम कर लिए हैं। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल हर जगह तैनात हैं। श्रद्धालु निर्भीक होकर माता का दर्शन करें। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सख्ती से नज़र रखी जाएगी। सभी इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों की सुरक्षा पर जोर
डीसी-एसपी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की जेब में पहचान पर्ची रखें, जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित हो। सभी पंडालों में सूचना एवं सहायता केंद्र बनाए गए हैं।
सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण
अधिकारियों ने कैंप-2 स्थित समेकित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा व्यवस्था देखी। अधिकारियों को सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनुशासन आवश्यक
डीसी ने कहा कि दुर्गा पूजा और डांडिया कार्यक्रम आस्था और संस्कृति का प्रतीक हैं। श्रद्धालु इन आयोजनों में शालीनता और अनुशासन के साथ भाग लें। आयोजक समिति को निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा, अन्यथा कार्रवाई होगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी विद्या सागर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह और विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे।
