Bokaro: होली और रमजान का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
उपायुक्त ने कहा कि होली एवं रमजान त्योहारों को लेकर संप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका वह पालन सुनिश्चित करेंगे। डीजे में अश्लील, भड़काऊ गानों का इस्तेमाल नहीं हो,इसे संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। कोई किसी को जबरन रंग नहीं लगाएगा। किसी भी तरह की घटना होने या कोई मामला प्रकाश में आने पर तत्काल उसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देंगे। जिला एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों/क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरतने, आसामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधि पर नजर रखेंगे, सभी थाना – अंचलाधिकारी आपस में बैठक कर क्षेत्र से संबंधित सूचनाओं को एक दूसरे से साझा कर,संयुक्त रणनीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि होलिका दहन की रात अगलगी की घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अधिकारियों एवं अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है।
शनिवार शाम उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव एवं पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने वीडियो संवाद के माध्यम अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम,चास एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,सिविल सर्जन,अग्निशमन पदाधिकारी,कार्यपालक दंडाधिकारी आदि के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी उपस्थित थे।
वहीं, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने कहा कि सभी बीडीओ-सीओ एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएंगे। पर्याप्त संख्या में जिले को पुलिस बल उपलब्ध है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत निगरानी की व्यवस्था रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर ग्रुप के एडमिन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहीं किसी के क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री या नकली शराब की बिक्री नहीं हो, इसे सभी सुनिश्चित करेंगे। सभी अपने आंतरिक श्रोतों को सक्रिय रखेंगे।
इससे पूर्व,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। सभी महत्वपूर्ण स्थानों – चौक – चौराहों आदि पर दंडाधिकारी/पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सभी ससमय पहुंच अपने दायित्व/जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण नंबर निम्न हैं –
उपायुक्त – 9470526005
पुलिस अधीक्षक – 9431706418
अनुमंडल पदाधिकारी चास – 9431126791
अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो – 9631101825
जिला नियंत्रण कक्ष – 8986660333/06542-223705/247891/ डालय 100