Education Hindi News

DC Bokaro: जिन स्कूलों ने ‘तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान’ का बोर्ड नही लगाया है, डीईओ उनका चालान करना सुनिश्चित करें


Bokaro: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत उपायुक्त सह अध्यक्ष एन०टी०सी०पी० श्री कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो जिला में चल रहे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में अभी तक की प्रगति पर चर्चा की गई।

Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक की शुरुआत जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने हेतु गठित जिला, अनुमण्डल व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साथ थाना स्तर पर अभी तक किये गये चालान की जानकारी साझा की गई जिसमें अनुमण्डल स्तर व प्रखण्ड स्तर पर चालान की संख्या को बढ़ाने के लिये कहा गया ।

नगर निगम चास / नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में सिगरेट के प्रचार प्रसार हेतु लगे पोस्टर को दुकानों से हटवाया जाये और अगर दुकानदार सिगरेट के प्रचार प्रसार का पोस्टर नही हटाते है तो कोटपा-2003 की धारा 5 के तहत केस दर्ज करना सुनिश्चित करे।

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त घोषित करने के लिये प्रखण्ड स्तर पर तम्बाकू नियंत्र समन्वय समिति का गठन करें।

बैठक में कहा गया कि जो विद्यालय तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड विद्यालय के मुख्य द्वार पर नही लगाये है जिला शिक्षा पदाधिकारी/ जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ अन्य छापामारी दल विद्यालय के प्रिन्सिपल को कोटपा-2003 की धारा 6बी के तहत 200रू तक का चालान करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री पवन कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो, जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, व नोडल पदाधिकारी एन०टी०सी०पी०, राजीव कुमार राज्य परामर्शी, एवं सीडस प्रोग्राम समन्वयक रिम्पल झा, जिला परामर्शी मो० असलम व अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!