Hindi News

प्रत्येक माह दो दर्जन अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिकों का करें निरीक्षण, डीसी बोकारो ने दिया निर्देश


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) एक्ट अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक की।

Follow:  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक में समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने क्रमवार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिले में अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के निबंधन-नवीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। इस क्रम में सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार ने बताया कि निबंधन के लिए कुल 02 आवेदन प्राप्त हुए है, जबकि नवीकरण के लिए 01 आवेदन प्राप्त हुआ है।

समीक्षा क्रम में निबंधन के लिए प्राप्त आवेदन में 01 अपूर्ण रहने के कारण उस पर चर्चा नहीं की गई। वहीं, उपायुक्त ने वैसे क्लीनिकों की सूची तैयार करने को कहा, जिनका नवीकरण तिथि समीप है, उन सभी को नोटिस देने के साथ टीम को औचक जांच करने का निर्देश दिया।

समीक्षा में दिसंबर माह में कितने अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की जांच की गई, इसकी जानकारी ली। जिस पर सिविल सर्जन द्वारा 12 की संख्या बताई गई। इस पर समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए अतिरिक्त टीम गठित करते हुए प्रतिमाह कम से कम दो दर्जन क्लीनिकों की जांच सुनिश्चित करने एवं जांच में क्या पाया गया, उसका प्रतिवेदन अगली बैठक में समर्पित करने का निर्देश दिया।

साथ ही, वैसे अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिक जिनका फार्म- एफ माह में दस से कम है, का अभियान चलाकर डीएलएमसी को निरीक्षण करने को कहा। वहीं, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत भी अस्पतालों/स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण करने की बात कहीं। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!