Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने झारखंड बिजली वितरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने विभाग द्वारा भूमि अधियाचना के मामलों, मुख्यमंत्री उज्जवला जारखंड योजना, आरडीडीएस आदि की प्रगति कार्य की समीक्षा की। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग के सीजीएम श्री कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता चास श्री एस बी तिवारी, कार्यपालक अभियंता बेरमो (तेनुघाट) श्री प्रभाकर कुमार, कार्यपालक अभियंता श्री हरी राम स्वर्णकार, चास अंचलाधिकारी श्री दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, समेत विभिन्न कार्यरत एजेंसियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता से भूमि अधियाचना से संबंधित मामलों की जानकारी ली। इस क्रम में बताया कि शहरी क्षेत्र बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर आइटीआइ मोड़ के समीप पावर ग्रिड इकाई अधिष्ठापन को लेकर भूमि की आवश्यकता है। इस पर उन्होंने अंचलाधिकारी चास से मामले में भूमि चिन्हित करते हुए कार्रवाई को कहा। वहीं, गरगा नदी किनारे पावर सब स्टेशन (पीसीसी) बनाने को लेकर भी भूमि उपलब्ध कराने की बात कहीं। इस पर बीएसएल नगर प्रशासन/अंचलाधिकारी चास को कार्रवाई करने को कहा।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उज्जवला झारखंड योजना के प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के 166 गांवों को इस योजना के तहत चिन्हित किया गया है। संबंधित एजेंसी द्वारा पोल – तार का अधिष्ठापन कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कार्यरत एजेंसी के परियोजना पदाधिकारी श्री अनिल कुमार दास से कार्य प्रगति की जानकारी ली। बताया कि 25 गांवों में कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
वहीं, रिवेंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम स्टेंथरिंग (आरडीएसएस) के तहत 11 केवी लाइन,जर्जर पोल, तार, खराब ट्रांसफार्मर आदि के कार्य प्रगति की जानकारी ली। संबंधित एजेंसी के सुधिर कुमार सिंह को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बिजली वितरण निगम से संबंधित योजनाओं के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की, समस्याओं के निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।