Bokaro: बोकारो परिसदन का शुक्रवार को उपायुक्त (डीसी) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) जाधव विजया नारायण राव ने निरिक्षण किया।
डीसी सह डीईओ ने क्रमवार बोकारो परिसदन में चल रहें कार्यों का जायजा लिया। टीम ने परिसदन में संबंधित एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा गया। परिसदन की साज-सज्जा के लिए लगाएं गए फोटो फ्रेम, पर्दों, गमलों आदि को एकरूपता के अनुरूप संबंधित एजेंसी को सुनिश्चित करने को कहा।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वहीं, परिसदन के सभी कमरों, रसोई घर, फ्लोर एरिया आदि की नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया। इस कार्य को निष्पादित कर रहे एजेंसी को बेहतर से कार्य, दायित्वों को निष्पादन करने को कहा। मौके पर उपस्थित जिला नजारत उप समाहर्ता को निगरानी करते हुए इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
वहीं, इस दौरान परिसदन में संचालित प्रेक्षक कोषांग, प्रेक्षकों कोषांग के कार्यालय, उपलब्ध संसाधनों का भी जायजा लिया। प्रेक्षक कोषांग के समन्वय पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के लिए कमरों का आवंटन, परिवहन, सुरक्षा आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
मौके पर डीसी सह डीईओ ने कई दिशा – निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया और ससमय कार्य पूरा करने को कहा।