Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) जाधव विजया नारायण राव ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक किया।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में कमेटी के सदस्यगण समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 24 अप्रैल, 2024 को प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाएगा, जिसकी सूचना उससे पूर्व दे दी जाएगी। साथ ही बताया कि जो भी पार्टी वाले प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर बैनर में संख्या सहित मुद्रक/प्रकाशक का नाम व पूरा पता अंकित होना चाहिए।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए जारी दिशा – निर्देश से अवगत कराया। इस दौरान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों की डिस्पैच सेंटर (रवानगी केंद्र) एवं ईवीएम की रिसिविंग सेंटर (प्राप्ति केंद्र) चिन्हित भवन/परिसर की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि सामग्री-ईवीएम को साथ लेकर मतदान कर्मियों की रवानगी को ले डिस्पैच सेंटर के लिए बीएस सिटी के सेक्टर 08 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल को निर्धारित किया गया है। वहीं, मतदान के बाद ईवीएम के रिसिविंग सेंटर के लिए आइटीआइ मोड़, बाजार समिति को निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी पार्टी वाले चुनाव प्रचार हेतु स्कूल मैदान का उपयोग करेंगे वो अनुमति सुविधा पोर्टल पर से प्राप्त करना होगा। इसके अलावा सभी को बूथों के नाम परिवर्तन की सूचना भी दी गई। उन्होंने सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों को C-Vigil App इंस्टॉल करने की पूरी जानकारी विस्तार से दी। इसपर सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने मोबाइल में C-Vigil App इंस्टॉल किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, नेशनल पिपुल्स पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आजसू आदि) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।