Bokaro: समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों-अंचलाधिकारियों आदि के साथ बैठक की।
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार,एएमसी चास सौरव भुवानिया,एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर आदि उपस्थित थे।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि लकोसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सभी अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी क्षेत्र में अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करें। अगर कोई इनपुट प्राप्त होता है,तो उससे वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराएं।
अंचलाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र के चौकीदारों को सक्रिय करें,प्राप्त सभी तरह के वारंट का तामिला कराएं। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने आज ही अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर रोकथाम को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड की अध्यक्षता में आहूत वीडियो संवाद में प्राप्त दिशा – निर्देशों से सभी को अवगत कराया। कहा कि क्षेत्र में अगर कहीं अवैध शराब का निर्माण – बिक्री की सूचना मिलती है,तो टीम के साथ अविलंब कार्रवाई करें। उन्होंने अवैध संचालित बार को चिन्हित कर छापेमारी करने, कार्रवाई करने को कहा।
जिले के राज्यकीय एवं अंतर जिला सीमा पर बनाएं गए चेकनाकों पर बड़े-छोटे वाहनों,लक्जरी वाहनों,सभी तरह के वाहनों की जांच सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, सभी चेकनाकों पर वीडियोग्राफी टीम द्वारा वाहनों की जांच का वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने एवं आने-जाने वाले वाहनों की विवरणी के साथ ही वीडियोग्राफी के क्लिप को संधारित करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चेकनाकों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वहीं,लोकसभा आम निर्वाचन के लिए जिला को उपलब्ध होने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान जहां ठहरेंगे। उन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी मतदान केंद्रों में भी एएमएफ सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।