Bokaro: प्रखण्ड स्तर पर सभी डीबीटी आधारित योजनाओं जैसे अबुआ आवास /मनरेगा/स्कॉलरशिप / यूनिफार्म / सर्वजन पेंशन/मंईयां सम्मान योजना/पशुधन / सावित्री बाई फुले आदि के लाभुकों के लिए आधार का बैंक खाता संख्या के साथ सीडिंग आवश्यक है ताकि आधार आधारित भुगतान हो सके।
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने मंगलवार को सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को पत्र जारी कर निदेश दिया है कि अपने-अपने प्रखण्ड स्थित बैंको के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 01:00 बजे तक ऐसे सभी लाभुकों का जिनके आधार के साथ उनके बैंक खाता की सीडिंग नहीं हुई है को युद्ध स्तर पर कैम्प मोड में सीडिंग कराना सुनिश्चित करेंगें।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में विभिन्न योजनाओं के योग्य लाभुक आहर्ता के बावजूद इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है जिस कारण आम जन मानस में रोष उत्पन्न होता है। इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी इसे गंभीरता से लेंगे तथा सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
साथ ही, प्रतिदिन 06:00 बजे अपराह्न तक विभागवार, योजनावार आधार सीडिंग किए गए लाभुकों का दैनिक प्रतिवेदन जिले को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।