Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 कार्य के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO) सह उपायुक्त (DC) विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने रविवार को विभिन्न विधानसभाओं को लेकर ईवीएम डिस्पैच, ईवीएम रिसिविंग एवं काउंटिंग कार्य को लेकर विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इस क्रम में डीसी – एसपी ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 08 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल को ईवीएम डिस्पैच सेंटर/सामग्री कोषांग संचालन को लेकर चिन्हित किया। वहीं, बाजार समिति चास स्थित गोदामों को ईवीएम रिसिविंग एवं काउंटिंग के लिए चिन्हित किया।
इस बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने चिन्हित भवनों का विस्तृत ले-आउट भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बनाने का निर्देश दिया। वहीं, भवन परिसर में झाड़ियों की साफ – सफाई,रंग – रोहन एवं अन्य जरूरी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व, डीसी – एसपी ने समाहरणालय समीप स्थित ईवीएम वेयर हाउस का भी जायजा लिया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला उप निर्वाचन धीरेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क आदि उपस्थित थे।
