Hindi News

DC Bokaro: मतदान केंद्रों का आकर्षक रूप से सजाएं, टाइम मैनेजमेंट का रखेंगे ध्यान


Bokaro: विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है। मतदान के सफल संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के समय प्रबंधन को बेहतर करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) के निर्देशानुसार जिले के बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर का विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर उनके कर्तव्य – दायित्व से पुनः अवगत कराया जाना है।

इसी क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में टाउन हाल सभागार में 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर के बीच विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जहां क्रम वार उनके कार्य – दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया गया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन में बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) – बीएलओ सुपरवाइजरों का अहम रोल है। सभी अपने कर्तव्य – दायित्व के निष्पादन में गंभीरता बरतें। उन्होंने सभी को अबसेंट, शिफ्टेड एवं डेथ (एएसडी) मतदाताओं की सूची तैयार करने को कहा। सूची तैयार करने में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखें। वहीं, शतप्रतिशत मतदाताओं के बीच वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान केंद्र के मतदाताओं के बीच (बीएजी के माध्यम से) विभिन्न गतिविधि का आयोजन करने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि 85 प्लस बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग के इच्छुक मतदाताओं से फार्म 12 डी प्राप्त कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ताकि ससमय सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली जाएं। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की बात कहीं। उन्होंने समन्वय बनाकर मतदान केंद्रों में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं (फर्निचर,मेडिकल किट,व्हील चेयर आदि) को सुनिश्चित कराने/व्यवस्था करने, केंद्र को आकर्षक रूप से सजावट करने का निर्देश दिया। साथ ही, ब्लैक एंड वाइट ईपीक कार्ड वाले मतदाता को भी चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा, ताकि आगे उनका रंगीन ईपीक कार्ड बनाया जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्र पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। कोई भी अपने मन से किसी कार्य को नहीं करेगा। सभी मतदान केंद्रों की निगरानी होनी है, मतदान केंद्र का वेब-कास्टिंग होना है, कई केंद्रों पर माईक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इसलिए कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। मतदान के दौरान समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित करने की बात कहीं।

इससे पूर्व, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने बीएलओ सुपरवाइजरों को उनके कार्य, कर्तव्य – दायित्व के संबंधि में विस्तार से बताया। अगर किसी मतदाता के पास ईपीक नहीं है, तो वह कौन से 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों को दिखाकर मतदान कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी। मतदान केंद्र को स्वच्छ सुंदर रखने/बनाने, वोलेंटियर के माध्यम से कतार प्रबंधन कराने, ससमय वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण करने आदि के संबंध में विस्तार से बताया।

मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेमचंद सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बोकारो, नोडल पदाधिकारी बोकारो आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!