Bokaro: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जन-सुनवाई कक्ष उस समय भावनाओं से भर उठा, जब पीड़ा से टूटी दो महिलाओं ने अपने जीवन की त्रासदी उपायुक्त अजय नाथ झा के समक्ष रखी।
“मेरा बेटा मुझे मारता है…” – एक माँ की टूटती आवाज़
जोधाडीह मोड़ निवासी बुजुर्ग गायत्री देवी की आंखों में आंसू थे और हाथ काँप रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका ही मझला बेटा मनोज साव उन्हें रोज़ाना प्रताड़ित करता है, मारता-पीटता है। जन-सुनवाई कक्ष में मौजूद हर व्यक्ति उनकी कहानी सुन कर स्तब्ध रह गया। एक माँ, जिसने अपने बच्चों के लिए अपना जीवन न्योछावर किया, आज उसी की संतान उसे तकलीफ दे रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
“पति ने छोड़ा, दूसरी शादी कर रहा है…” – एक पत्नी की बेबसी
चास निवासी एक महिला, जो अपने ससुराल के मकान में दो बच्चों संग रह रही है, ने बताया कि उसका पति और उसके परिजन उसे अकेला छोड़कर जा चुके हैं। पति अब दूसरी शादी करने जा रहा है और उसे मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। एक ओर दो मासूम बच्चों की माँ, दूसरी ओर सामाजिक तिरस्कार – इस महिला की हालत सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त की संवेदनशील प्रतिक्रिया
इन दोनों मामलों पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्यंत पीड़ादायक है कि एक मां को उसका बेटा प्रताड़ित करे, या एक पत्नी को उसके बच्चे सहित बेसहारा छोड़ दिया जाए। यह हमारे समाज की संवेदनहीन होती जा रही मानसिकता को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा कि समाज को फिर से करुणा, सहानुभूति और पारिवारिक मूल्यों की ओर लौटना होगा। यह केवल प्रशासन का काम नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह दूसरों के दुख को समझे और संवेदनशीलता अपनाए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कानूनी कार्रवाई के निर्देश
उपायुक्त ने दोनों मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। संबंधित थाना प्रभारी, अपर नगर आयुक्त, महिला और बाल संरक्षण पदाधिकारी को आदेशित किया गया कि इन महिलाओं को न्याय और सुरक्षा प्रदान की जाए।
समाज से एक अपील
जन-सुनवाई की समाप्ति पर उपायुक्त ने अभिभावकों, शिक्षकों, धार्मिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की – “आइए, संवेदनशीलता को समाज का हिस्सा बनाएं। परिवार की बुनियाद टूटे नहीं, यही हमारा संकल्प हो।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroNews #जनसुनवाई #EmotionalStory #DomesticViolence #MaaKaDard #PatniKiBebasi #RishtonKaPatan #WomenSafety #FamilyAbuse #ViralNewsIndia #महिलासुरक्षा #बुजुर्गसम्मान #समाजकीजिम्मेदारी #संवेदनशीलसमाज #जनसुनवाई #बोकारोसमाचार