Bokaro: जिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) योजना के तहत चिन्हित दो महिला लाभुकों क्रमशः चास प्रखंड के पिंड्राजोरा एवं चंदनकियारी प्रखंड की सबिता देवी को गुरुवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं डीडीसी कीर्तीश्री जी. ने समाहरणालय परिसर में पिंक ऑटो का चाबी देकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योजना से अच्छादित होने पर दोनों लाभुकों ने सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) आरंभ किया गया है। इसी के तहत आज दो लाभुकों के बीच पिंट ऑटो का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय हो कि, इससे पूर्व भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अन्य लाभुकों के बीच भी योजना के तहत पिंक ऑटो उपलब्ध कराया गया था। क्या है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) योजना
झारखंड सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का आरंभ किया गया है। सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के नागरिकों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए 25 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है। यह ऋण काफी कम ब्याज पर प्रदान किया जाता है। इस योजना अंतर्गत सरकार द्वारा 40 फीसद तक का अनुदान भी प्रदान किया जाता है। अनुदान की अधिकतम राशि 05 लाख रुपए होती है।
योजना अंतर्गत ₹50000 तक के ऋण पर कोई भी गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है, परिवार की वार्षिक आय 05 लाख रुपए या फिर उससे कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग तथा सखी मंडल की दीदियां उठा सकती हैं।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, सहायक जनंसपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कल्याण कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।