Education Hindi News

कोरोना के इस कठिन दौर में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने वाले इन शिक्षकों को DC ने किया सम्मानित


Bokaro: स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। इस हेतु सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह, 2021 का आयोजन कर कुल 08 शिक्षकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

उक्त शिक्षक पुरस्कार योजना 2021-22 हेतु विभाग के आदेशानुसार उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा इस वर्ष शिक्षक समारोह के लिए जिले से 05 शिक्षकों का चयन किया गया, जिसमें मनोज कुमार झा एवं संगीता पाठक मध्य विद्यालय माराफारी चास, दिनेश नायक उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर कसमार, विनोद कुमार सिंह रामविलास उच्च विद्यालय बेरमो एवं प्रदीप कुमार श्रमिक +2 उच्च विद्यालय तुपकाडीह शामिल है।

इनमें से प्रथम 02 शिक्षकों को ₹15000 प्रति शिक्षक एवं शेष 03 शिक्षकों को ₹10000 प्रति शिक्षक सम्मान राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 3 शिक्षकों संजय कुमार- राजेंद्र उच्च विद्यालय जरंगडीह, आशा रानी- प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनक्यारी एवं भीम महतो – मध्य विद्यालय जुनौती चंद्रपुरा को कोविड-19 में कठिन दौर में बच्चों को पठन-पाठन से जोड़े रखने एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया। उक्त सभी शिक्षकों को उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा समान स्वरूप एक-एक शॉल, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

■ शिक्षक दीपक की तरह होते हैं जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश लाते हैं-
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक दीपक की तरह होते हैं जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश लाते हैं। उनका देश और प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में सफलताएं अर्जित कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक जो मार्गदर्शन देते हैं उसे सकारात्मकता रूप से ग्रहण करने पर अवश्य सफलता मिलती है।

शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, एडीपीओ ज्योति खालको, एपीओ विनोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!