Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिले में टपक सिंचाई योजना के तहत सब्जी व अन्य फसलों की खेती कर रहे किसानों के खेतों का निरीक्षण किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी श्री उमेश तिर्की आदि उपस्थित थे। डीसी सबसे पहले प्रखंड के दारीद गांव के दस एकड़ में लगे किसान शंकर प्रसाद के खेत पहुंचे।
टपक सिंचाई योजना के तहत उन्होंने अपने खेतों में फसल की सिंचाई की व्यवस्था की थी। डीसी ने उन्हें इस योजना से हुए लाभ के संबंध में पूछा। आगे, वह जाराडीह, खैराजोड़ा के किसान योगेंद्र महत्तो के पास पहुंचे जहां वह भी टपक सिंचाई योजना के तहत खिरा, लौकी, बिनस आदि सब्जियों का खेती किया था। उपायुक्त ने किसान योगेंद्र महतो से योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और नई तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी श्री ब्रजेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, ग्रामीण आदि उपस्थित थे।