Bokaro: आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ बनाने के लिए बोकारो जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तियों एवं शस्त्रों का सत्यापन/निरीक्षण किया जाना है। शस्त्रों का सत्यापन/निरीक्षण के उपरान्त शस्त्र संबंधित थाना/पुलिस केन्द्र, बोकारो/वैद्य शस्त्र दुकान में जमा करना है।
उपायुक्त विजया जाधव ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। शस्त्रों के सत्यापन/निरीक्षण के लिए थानावार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है,जो दिनांक 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर है। निरीक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। शस्त्रों का भौतिक निरीक्षण थाना परिसर में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक किया जाएगा।
प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी प्रतिदिन शस्त्रों के सत्यापन/निरीक्षण के उपरान्त शस्त्र को संबंधित थाना/पुलिस केन्द्र, बोकारो/वैद्य शस्त्र दुकान में जमा कराते हुए सत्यापन/निरीक्षण एवं जमा किये गये शस्त्रों की सूची प्रतिदिन उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक, बोकारो को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
निरीक्षण करने वाले दण्डाधिकारी एवं संबंधित थाना का नाम निम्न हैं –
अंचल अधिकारी, गोमिया – गोमिया,आई.ई.एल एवं महुवाटांड़ ।
अंचल अधिकारी, पेटरवार – पेटरवार ।
अंचल अधिकारी, जरीडीह – जरीडीह ।
अंचल अधिकारी, बेरमो – बेरमो,गांधीनगर एवं बीटीपीएस ।
अंचल अधिकारी,कसमार – कसमार ।
अंचल अधिकारी,चंद्रपुरा – चंद्रपुरा एवं दुग्दा ।
अंचल अधिकारी, नावाडीह – नावाडीह ।
अंचल अधिकारी, चास – चास, पिण्ड्राजोरा एवं चास (मु.)।
कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो – बी एस सिटी एवं हरला ।
कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो – माराफारी एवं बालीडीह ।
अंचल अधिकारी,चंदनकियारी – चंदनकियारी ।