Bokaro: शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त (DC) विजया जाधव ने कुंभ मेला 2025 के अंतिम दिनों में बोकारो एवं चंद्रपुरा रेलवे स्टेशनों पर संभावित भीड़ को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, एआरएम आद्रा मंडल विनीत कुमार, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसरी, एसडीओ चास प्रांजल ढंडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बढ़ती भीड़ को लेकर सतर्कता जरूरी
उपायुक्त ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के अंतिम दिनों में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने एआरएम से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की मौजूदा व्यवस्था की जानकारी ली। एआरएम ने बताया कि रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), जीआरपी एवं जिला पुलिस बल के 150 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, बोकारो रेलवे स्टेशन पर मुख्यालय डीएसपी और चंद्रपुरा स्टेशन पर बेरमो डीएसपी वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xमाइकिंग और क्यू मैनेजमेंट से यात्रियों को सुविधा
बैठक में एआरएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर माइकिंग एवं क्यू मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है। रांची से ट्रेनों में भीड़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर अगले स्टेशनों को पहले से सूचित किया जाता है, जिससे आवश्यक इंतजाम किए जा सकें। स्टेशन पर केवल वैध यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाती है, जबकि दिव्यांग एवं बीमार यात्रियों के लिए ट्राईसाइकिल व स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xयात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रत्येक ट्रेन कोच के पास चार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जो पहले यात्रियों को उतरने में सहायता करते हैं और फिर चढ़ने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करते हैं। स्टेशन के प्रवेश एवं निकासी द्वारों की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा, बैगेज स्कैनर की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आपातकालीन और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध
रेलवे स्टेशन पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल एवं रेलवे अस्पताल को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा, चिकित्सकों एवं एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
उपायुक्त ने दिए निर्देश
उपायुक्त ने जिले के रेलवे स्टेशनों पर अब तक की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता, एसडीओ चास एवं डीटीओ को रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro , #KumbhMela2025 , #RailwayManagement , #SafetyFirst , #PublicTransport