Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (आम) 2022 के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथे चरण के लिए मतदान कर्मियों के रवानगी एवं चरणवार वज्रगृह – मतगणना केंद्र को लेकर सोमवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त – पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी सबसे पहले सेक्टर 02 डी स्थित बोकारो इस्पात पल्स टू हाई स्कूल पहुंचे जहां प्रथम चरण के तहत पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है। उपायुक्त ने क्रमवार जिला पंचायती राज पदाधिकारी से पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड के लिए आवंटित कमरों, प्री पोल के लिए आवंटित कमरों एवं मतगणना स्थल की जानकारी ली। दोनों प्रखंडों में कितने बूथ है और मतपेटी रखने के लिए कितने स्थल की आवश्यकता है आकलन किया। उपायुक्त ने भवन प्रमंडल को कमरों के बाहर आवश्यक जानकारी एवं मतगणना के लिए पंडाल, रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था आदि को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।
आगे, उपायुक्त – पुलिस अधीक्षक समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी सेक्टर 03 डी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। जहां से मतदान कर्मियों/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस बल को सभी चरणों के चुनाव के लिए रवाना किया जाएगा। उपायुक्त ने मैदान में कैसे वाहन लगेंगे। इसके लिए चार्ट तैयार करने को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार को निर्देश दिया। मैदान में पंडाल, रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से वाहन प्रवेश और निकासी आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने क्रमवार सेक्टर 12 ए स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय (कसमार, बेरमो, जरीडीह प्रखंड के लिए), 11 डी. स्थित बोकारो इस्पात स्कूल (नावाडीह, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए) एवं सेक्टर 08 बी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल (चंदनकियारी, चास प्रखंड के लिए) का भी निरीक्षण किया। जहां दूसरे, तृतीय और चौथे चरण के लिए वज्रगृह व मतगणना केंद्र निर्धारित किया गया है।
पदाधिकारियों ने विभिन्न कमरों का जायजा लिया। कमरे के मैपिंग के अनुसार चिन्हित स्ट्रांग रूम (वज्र गृह) में कितने बक्से रखे जाएंगे। मतगणना के लिए चिन्हित स्थल/हाल में कितने मतगणना टेबल लगेंगे। प्रखंड वार मतदान बूथों की संख्या आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली और जरूरी तैयारी का निर्देश दिया। वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र में बैलेट बाक्स प्राप्त करने के लिए काउंटर, वाहनों की प्रवेश/पार्किंग/ मतदान कर्मियों के बैठने, विभिन्न प्रपत्रों को भरने आदि के लिए स्थल चिन्हित किया। उन्होंने कई कमरों में छोटे – मोटे मरम्मत कार्य को लेकर उपस्थित कर्मियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न भवनों में बनने वाले वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया।
मौके पर प्रशिक्षु उप समाहर्ता, पंचायती राज कार्यालय के त्रीभुवन सिंह, संबंधित विद्यालयों के प्रचार्य समेत अन्य उपस्थित थे।