Bokaro: जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीसी बोकारो ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। सबसे अधिक शिकायतें बारी कोऑपरेटिव क्षेत्र से प्राप्त हुई हैं, जिसके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। भू-माफियाओं के नामों की जांच भी की जा रही है। डीसी ने भूमि माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीसी बोकारो जाधव विजया नारायण राव ने कहा कि प्लाटधारियों द्वारा बारी कापरेटिव एवं नेताजी सुभाष कापरेटिव, भरा, चास के सोसाइटी सचिव एवं भू-माफियाओं के सहयोग से प्लाटधारियों के जमीन पर अवैध कब्जा कराने का जनता दरबार में शिकायत प्राप्त हुआ है।
उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) श्वेता गुड़िया को जांच का निर्देश दिया है। उन्हें मामले की जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
MLA Bokaro- Shwettaa Singh
बोकारो विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पिछले 10 वर्षों में बोकारो विधानसभा में भू-माफियाओं का मनोबल आसमान छू रहा है। भू-माफियाओं द्वारा लगातार जमीन पर कब्जा करने की खबरें आना आम बात हो गई है। एक तरफ मध्यम वर्गीय परिवार अपनी आय का कुछ हिस्सा काटकर और अपनी बचत से जमीन खरीदकर अपने परिवार के लिए सपनों का घर बनाना चाहते हैं, ताकि वे घर बना सकें, लेकिन कुछ भू-माफिया ऐसे लोगों को निशाना बनाकर अपने प्रभाव के बल पर जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और लोगों के मौलिक अधिकारों को कुचलते हैं।
खासकर इस मामले में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव इलाके की स्थिति बेहद नारकीय बनी हुई है। लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता जिला प्रशासन और मुझे इन मुद्दों से अवगत कराती रही है, लेकिन अब मैं खुले तौर पर उन भू-माफियाओं को चेतावनी देती हूं कि वे सावधान हो जाएं, अगर मेरे विधायक रहते हुए किसी भी परिवार की अस्मिता को ठेस पहुंची तो मैं कानूनी तरीके से शहर की शांति, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती हूं और ऐसे भू-माफियाओं को सजा दिला सकती हूं जो जनविरोधी नीतियां रखते हैं। हमारी प्राथमिकता बोकारो के परिवारों की सुरक्षा और विकास है, जिसके लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x