Bokaro: बुधवार का दिन चास नगर निगम क्षेत्र के सोलांगडीह स्थित बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति वृद्ध सेवा आश्रम के बुजुर्गों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं था। अचानक जिले के उपायुक्त अजय नाथ झा वहां पहुंचे, तो आश्रम का वातावरण भावनाओं से सराबोर हो गया। संस्था के स्थापना दिवस पर पहुंचकर डीसी ने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया, उनका हालचाल जाना और उनके जीवन के अनुभवों को बड़े सम्मान से सुना।
“आप हमारे समाज की जड़ हैं” — डीसी अजय नाथ झा
आश्रम पहुंचने पर डीसी का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों और वहां रह रहे वृद्धजनों ने आत्मीयता के साथ किया। मुस्कराते हुए डीसी ने कहा — “आप सब हमारे समाज की जड़ हैं। आपने अपने जीवन का स्वर्णिम समय परिवार, समाज और देश की सेवा में बिताया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपकी खुशियों और गरिमा की रक्षा करें।” उन्होंने बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य, भोजन और आश्रम की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
आंखों में चमक, चेहरों पर मुस्कान, दिलों में सुकून
डीसी के पहुंचते ही आश्रम में मौजूद वृद्धजनों की आंखें नम हो गईं। किसी ने भावुक होकर कहा, “बेटा, बहुत दिनों बाद कोई हमारा हाल पूछने आया है…” तो किसी ने मुस्कराते हुए कहा, “आप आए तो लगा जैसे अपना बेटा मिलने आया हो।” उस पल वातावरण में प्रेम, स्नेह और अपनत्व की अनोखी मिठास घुल गई।
डीसी बोले – मैं फिर आऊंगा, आपका हाल जानने
डीसी झा ने कहा कि वे समय-समय पर यहां आते रहेंगे और वृद्धजनों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा, “इनकी मुस्कान ही असली संतोष देती है।” वहीं, आश्रम संचालक समिति ने डीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस अप्रत्याशित आगमन ने आश्रम के वातावरण में नई ऊर्जा और जीवन का उत्साह भर दिया।

