Bokaro: भूमि से संबंधित दाखिल-खारिज के आवेदन अस्वीकृत होने के उपरांत ऐसे मामलों में अस्वीकृत आवेदन के विरूद्ध सम्बन्धित भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) के न्यायालय में अपील का प्रावधान है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बिहार (झारखंड) टेनेंट्स होल्डिंग्स (मेंटेनेंस ऑफ़ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के अनुसार अंचल अधिकारी द्वारा जिस दाखिल खारिज वाद को अस्वीकृत कर दिया गया है. वैसे वाद की पुनः सुनवाई करने हेतु सक्षम प्राधिकार भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) है।
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जनता दरबार एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायत में प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि अंचल अधिकारियों के द्वारा मामूली कारणों यथा दस्तावेज संलग्न नहीं होना, झारभूमि पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या एवं अन्य के कारण दाखिल-खारिज के प्राप्त आवेदनों को अस्वीकृत किया जा रहा है।
जांच क्रम में यह प्रकाश में आ रहा है कि आमजनों में दाखिल-खारिज के प्रावधानों से सम्बन्धित नियमावली की जानकारी नहीं होने के कारण बार-बार दाखिल-खारिज के आवेदन अंचल कार्यालय में समर्पित किये जा रहें हैं जिन्हें अंचल कार्यालय द्वारा अस्वीकृत किया जाता है।
इसी को लेकर उपायुक्त बोकारो ने अंचल अधिकारियों द्वारा अस्वीकृत किए गए दाखिल-खारिज के आवेदनों के विरूद्ध अपील दायर करने हेतु सभी अंचल कार्यालयों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने चास एवं बेरमो (तेनुघाट) के भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी अंचल अधिकारियों को अंचल कार्यालय में आयोजित होने वाले विशेष दाखिल-खारिज अपील राजस्व शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
साथ ही, दोनों भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, चास एवं बेरमो (तेनुघाट) को अंचल कार्यालय में आयोजित होने वाले विशेष राजस्व शिविर में स्वयं उपस्थित होकर अस्वीकृत दाखिल-खारिज वादों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त कर उसे सूचीबद्ध करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से ऑनलाईन कराना सुनिश्चित करेंगे।
निम्न तिथियों को लगेगा विशेष राजस्व शिविर:-
– चास : विशेष राजस्व शिविर – 07/08 मार्च : सुनवाई शिविर – 15/17 मार्च
– चंदनकियारी : विशेष राजस्व शिविर – 05/06 मार्च : सुनवाई शिविर – 18/19 मार्च
– जरीडीह : विशेष राजस्व शिविर – 07 मार्च : सुनवाई शिविर – 15 मार्च
– कसमार : विशेष राजस्व शिविर – 08 मार्च : सुनवाई शिविर – 18 मार्च
– नावाडीह : विशेष राजस्व शिविर – 10 मार्च : सुनवाई शिविर – 19 मार्च
– पेटरवार : विशेष राजस्व शिविर – 11 मार्च : सुनवाई शिविर – 20 मार्च
– गोमिया : विशेष राजस्व शिविर – 12 मार्च : सुनवाई शिविर – 21 मार्च
– बेरमो : विशेष राजस्व शिविर – 15 मार्च : सुनवाई शिविर – 22 मार्च
– चंद्रपुरा : विशेष राजस्व शिविर – 17 मार्च : सुनवाई शिविर – 24 मार्च
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x