Bokaro: न्याय सदन सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संदीप कुमार ने जिले के सभी विद्यालयों (जहां मतदान केंद्र स्थापित है) के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की।
बैठक में मतदान केंद्रों पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं) को सुनिश्चिचत करने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा,जिला शिक्षा पदाधिकारी अतुल कुमार चौबे उपस्थित थे।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सभी मतदान केंद्रों में एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं) व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसे अनिवार्य रूप से पूरा करना है।
उन्होंने क्रमवार नावाडीह,पेटरवार,चंदनकियारी,जरीडीह,गोमिया,कसमार,बेरमो एवं चंद्रपुरा एवं चास स्थित मतदान केंद्रों (विद्यालयों) में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा पानी को लेकर समस्या रखी गई। जिस पर संबंधित क्षेत्र के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को जिला स्तर से निर्देश देने की बात कहीं।
सभी प्रधानाध्यापक विभाग के कार्यपालक अभियंता/सहायक/कनीय अभियंता आदि से संपर्क/समन्वय कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। इस कार्य में किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मतदान केंद्रों पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं) का आशय आठ सुविधाओं से हैं। इसमें सिग्नल, शौचालय, पेयजल की मुक्कमल व्यवस्था, मदद को स्वयंसेवक, हेल्प डेस्क, दिव्यांजन के लिए रैंप, बिजली व्यवस्था, वोटर सुविधा पोस्टर आदि शामिल है। बैठक में सभी प्रखंडों के बीपीओ, बीआरपी,सीआरपी,एई,जेई आदि उपस्थित थे।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अतुल कुमार चौबे ने कहा कि जिले में अधिकतर मतदान केंद्र स्कूल भवनों में है। इसलिए एएमएफ की सुविधा स्कूल प्रबंधन को सौंपी गई है। सभी अपने – अपने दायित्वों का निर्वाहन सही से करेंगे और उसका प्रतिवेदन जिला कार्यालय को सौंपेंगे। मौके पर सभी प्रखंडों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक,शिक्षा विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।