Bokaro: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति -सह- चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बाल संरक्षण से संबंधित विभागों के कार्य, दायित्व एवं उनके बेहतर समन्वय हेतु जल्द ही जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि चाइल्ड लाईन से संबंधित मामलों का निष्पादन बेहतर तरीके से किया जा सके।
बैठक में चाइल्ड लाइन द्वारा रेस्क्यू किए गए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो का पुनर्वासन, उनका फॉलोअप एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़वाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने चाइल्ड लाइन को बाल श्रमिक से संबंधित लंबित मामलों की सूची श्रम विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया, ताकि धावा दल के द्वारा बाल श्रमिकों को जल्द से जल्द मुक्त कराया जा सके एवं कोविड-19 प्रभावित परिवारों को जो लाभ दिया जा रहा है, उसके फॉलोअप भी करने को कहा।
■ बाल संरक्षण संबंधित मामलों का मैपिंग कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश-
उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने चाइल्ड लाइन द्वारा चिन्हित बच्चे जिन्हें स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने की आवश्यकता है। इनसे संबंधित दस्तावेज बनाने हेतु UID से पत्राचार करने को कहा ताकि सभी बच्चे का आधार कार्ड बनाया जा सके। साथ ही प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण संबंधित मामलों का मैपिंग कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश चाईल्ड लाईन के सदस्यों को दिया।
■ प्रखंड में कार्यरत गैर सरकारी संस्थानों को समिति से जोड़ने का निर्णय लिया गया है-
उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने बताया कि प्रखंड एवं ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के प्रतिमाह बैठक आयोजन हेतु संबंधित प्रखंड में कार्यरत गैर सरकारी संस्थानों को समिति से जोड़ने का निर्णय लिया गया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चों का विधि एवं यथासंभव सहयोग।
बैठक की शुरुआत चाइल्ड लाइन बोकारो समन्वयक शिव पांडे द्वारा इस बैठक के मुख्य उद्देश्य पर चर्चा के साथ किया गया, जहां उन्होंने डीपीपीसी एवं कैब से संबंधित जानकारियों के सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन देते हुए सभी को जिले में अवस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन बोकारो के संपूर्ण जानकारियां प्रदान की। तत्पश्चात उन्होंने बैठक की कार्यवाही का हस्तांतरण बाल कल्याण समिति सदस्य प्रीति कुमारी को सुपुर्द किया गया।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्यबाला, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक बोकारो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गैर सरकारी संस्था, वर्ल्ड विजन इंडिया, चाइल्ड लाइन, रेलवे चाइल्ड लाइन, सब सेंटर चाईल्ड लाईन बोकारो इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।