Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने सोमवार को आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की। उन्होंने क्रमवार योजना के तहत लोगों को मिले लाभ की समीक्षा की। प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में आयुष्मान मित्र नहीं थे, लेकिन अब सभी जगह आयुष्मान मित्र उपलब्ध है, इसलिए प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाएं। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने – अपने आयुष्मान मित्रों के कार्यों की नियमित मानीटरिंग करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडल अस्पतालों आदि में आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार करने, पंजीकरण समेत लाभ लेने की पूरी प्रक्रिय से संबंधित होर्डिंग मुख्य द्वार से ही लगाने का निर्देश दिया।
आयुष्मान मित्र के बैठने का स्थान ऐसी जगह सुनिश्चित करें जहां आम लोगों का पहुंच स्थान आसान हो। जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, आइईसी सामग्री सभी अस्पतालों को उपलब्ध कराएं। उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने आयुष्मान मित्रों को सुनिश्चित करने को कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड है,उन्हें अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलनी चाहिए। उपचार के लिए उनके द्वारा किसी तरह का कोई राशि खर्च नहीं हो। उन्होंने लाभुकों का पंजीकरण आन लाइन सुनिश्चित करने को लेकर कार्रवाई करने को कहा।
अस्पताल के अधिकारी/कर्मी बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाएं
बैठक क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल आदि में कार्यरत सभी चिनकित्सा पदाधिकारी/कर्मी अपना बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाना सुनिश्चित करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जहां मशीन खराब है, उसकी मरम्मत व नया मशीन इंस्टाल करते हुए उपस्थिति दर्ज करने को कहा। एमओआइसी बायोमैट्रिक उपस्थिति की कापी प्रत्येक माह सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएंगे। बायोमैट्रिक उपस्थिति के अनुसार ही वेतन/मानदेय का भुगतान सीएस को सुनिश्चित करने को कहा।
प्रत्येक दस दिन पर होगी आनलाइन/आफ लाइन समीक्षा बैठक
उप विकास आयुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत जिले के कितने मरीजों को लाभ मिला इसकी अब नियमित समीक्षा होगी। खराब प्रदर्शन करने वाले आयुष्यमान मित्रों/चिकित्सा पदाधिकारी आदि को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक दस दिन पर आनलाइन/आफलाइन समीक्षा बैठक करने को कहा। इसके लिए चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीएस सदर अस्पताल सह नोडल पदाधिकारी डा. संजय कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. एन पी सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, आयुष्मान मित्र, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।
================================================
आधार कार्ड/राशन कार्ड लेकर उपचार के लिए पहुंचें अस्पताल
उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने आम जनों से अपील किया है कि वह किसी भी सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए अपना आयुष्मान भारत कार्ड या आधार/राशन कार्ड लेकर अस्पताल पहुंचे। ताकि उनका बेहतर उपचार किया जा सके। सभी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र होंगे,जो आपको सभी तरह की चिकित्सीय़ सेवा मुहैया कराने में आपका सहयोग करेंगे।
========================