Hindi News

सदर अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट को अव्यवस्थित देख नाराज हुई DDC


Bokaro: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने शनिवार को सदर अस्पताल बोकारो का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, दवा वितरण केंद्र, जांच घर का निरीक्षण किया। मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं आदि के संबंध में पूछताछ की। निरीक्षण क्रम में सदर अस्पताल के पीछे बने बायो मेडिकल वेस्ट को अव्यवस्थित देख नाराजगी व्यक्त की।

डीडीसी ने बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया। कहा कि ध्यान रखें इससे मरीजों एवं आस – पास के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा. एबी प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक को इसे सुनिश्चित करने को कहा। डीडीसी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नहीं तो कर्मियों/अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

डीडीसी कीर्तीश्री जी. ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में साफ – सफाई एवं गर्मी को देखते हुए पेयजल की समूचित व्यवस्था करने का जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने निर्धारित मापदंड के अनुरूप मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।

डीडीसी ने सदर अस्पताल के बाहर अनियमित रूप से वाहनों की पार्किंग व मुख्य द्वार के समीप अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त की। सुरक्षा में तैनात कर्मियों को वाहनों की सुनियोजित पार्किंग व अस्पताल परिसर/आस – पास में अतिक्रमण नहीं हो सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!