Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जे. एस. एल. पी. एस.) बोकारो अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं जोहार परियोजना के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रखंड वार योजनाओं की स्थिति की जानकारी संबंधित प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों (डीपीएम) से ली और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनीता केरकेट्टा से प्राप्त की।उप विकास आयुक्त ने जोहार परियोजना के तहत फॉर्मर प्रोड्यूसर ग्रुप (एफपीओ) हेतु प्रोडक्शन सेंटर, कलेक्शन सेंटर एवं मार्केटिंग सेंटर को चिन्हित करने की कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, सभी प्रखंडों में पलाश मार्ट का अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया। इन पलाश मार्ट में फॉर्मर प्रोड्यूसर ग्रुप द्वारा उत्पादित सामग्रियों को भी विपणन हेतु रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संबंधित कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे।