Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कोल्ड रोलिंग मिल 3 में बीती रात हुए ठेका कर्मी की मौत के बाद आज प्रबंधन ने उनके परिवार को नौकरी के संबंधित आश्वासन लेटर दे दिया। घटना के बाद सीआरएम 3 में करीब 12 घंटे तक काम प्रभावित रहा। आश्वासन लेटर मिलने के बाद मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे सभी क्रेन ऑपरेटर काम पर लौटे।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन बीएसएल मणिकांत धान ने कहा कि मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन के ठेका कर्मी शैलेश चंद्रा, क्रेन ऑपरेटर कल रात (15 जुलाई ) बी शिफ्ट ड्यूटी के दौरान सी आर एम -3 में अचेत अवस्था में गिरे पाए गए जिन्हें बाद में मृत घोषित किया गया.
मृत्यु के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम और इन्क्वारी के बाद होगी. दिवंगत कर्मी के परिवार को बीएसएल की ओर से एश्योरेंस लेटर दे दिया गया है.
भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बीएसएल ने जॉब लेटर दे दिया है। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर,कार्यकारी महामंत्री सुरेंद्र महतो, अमित सिन्हा ,हरिमोहन शर्मा,राजेश कुमार राय उपस्थित थे।