Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में काम करके घर लौट रहे ठेका मजदूर संतोष कुमार महतो की रास्ते में मौत हो गई। मृतक बोकरो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 पीट साइट के जीतु कन्स्रटक्शन में कार्यरत था।
बताय जा रहा है कि मृतक जैनामोड निवासी था। वह बी शिफ्ट करके 10 बजे रात अपने घर जैनामोड़ जा रहा था उसी क्रम मे बालीडीह के सामने एक ट्रक द्वारा धक्का मारने से जख्मी हो गया।
बालीडीह पुलिस द्वारा उसे बीजीएच अस्पताल पहुँचाया गया। जहां 10:50 रात को उसकी मृत्यू हो गई। आज अस्पताल मे सैकड़ो की संख्या मे लोग उनके परिजन के साथ डटे हुए है। प्रबंधन के नियमानुसार एक घंटा के अंदर आने जाने कर्मचारी की मृत्यू के बाद नौकरी देने का प्रावधान है। प्लांट के अंदर भी मजदूरों ने आंदोलन किया। तथा अस्पताल मे भी लोग नौकरी की मांग पर अड़े है।
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि जब बीएसएल का उत्पादन ठेका मजदूरों पर निर्भर है तो प्रबंधन को भी मानवता के आधार पर मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देना चाहिए।