Bokaro: रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण उर्फ गोपी बाबू की हत्या के खिलाफ बोकारो के अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है। शनिवार को बोकारो के अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और घटना के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अपराध पर चिंता और मुआवजे की मांग
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर रणजीत गिरि ने अधिवक्ताओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब राज्य के अधिवक्ता की दिनदहाड़े हत्या हो रही है, तो आम जनता की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ जाती है। गिरि ने गोपाल कृष्ण के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। Video:
उच्च स्तरीय जांच की मांग
गिरि ने रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की हत्या के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x