Bokaro: सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न तरह के कार्यो की श्रृंखला में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो ईकाई के सदस्यों द्वारा, हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस के दिन, दिनांक 22 अक्टूबर को, सोलागिरी स्थित बृद्ध सेवा आश्रम के सभी अभिभावकों के साथ, एक दीया शहीदों के नाम सह दीपोत्सव मनाया गया।
सभी पूर्व सैनिकों एवं कुछ अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने, आश्रम से जुड़े बाबा बैद्यनाथ जन सेवा समिति के सभी स्वयंसेवक बन्धु एवं भगिनी समेत आश्रम मे रह रहे सभी अभिभावकों के साथ कुछ उत्साह पूर्वक समय बिताया। उनको अपनी सहभागिता का एहसास कराने की कोशिश करते हुए अन्त मे सबसे महत्वपूर्ण उन सभी अभिभावकों से आशीर्वाद भी लिया गया।
दीपमाला बनाते हुए सभी बहुत प्रसन्न हुए। कुछ देर की आतिशबाजी के दौरान उनके आंखों की चमक अपने लोगों के साथ होने की खुशी बयां कर रही थी। सभी इस तरह घुल मिल गए मानों एक ही परिवार के हों।
कार्यक्रम को सफल बनाने में, आश्रम से जुड़े स्वयंसेवक बन्धु रंजीत जी, भगिनी रेझा जी, दीपाली जी, लक्ष्मी जी, हीरालाल मह्तो जी, राजेश गोप जी, समेत परिषद् के प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, प्रान्तीय सचिव राकेश मिश्रा, मनोज कुमार झा, राजहंस, बिनय, एस के सिंह, जिला मंत्री संजीव कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, अमित, देव प्रकाश, परमहंस, मुकेश, मनीष चंचल, सरयु शर्मा एवं अन्य उपस्थित नागरिकों का महती योगदान रहा।