Bokaro: जिले के 32 प्राइवेट विद्यालयों द्वारा यूडीआईएसई+ पोर्टल पर आवश्यक डेटा प्रविष्टि में देरी की जा रही है। शैक्षिक अधिकारियों ने इन विद्यालयों को 8 अक्टूबर 2024 तक प्रोफाइल फैसिलिटी और शिक्षक मॉड्यूल को अपडेट करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक कई विद्यालयों ने इस कार्य को पूरा नहीं किया है। इसमें कई प्रमुख विद्यालय शामिल हैं।
बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद निष्क्रियता
ब्लॉक संसाधन केंद्रों और प्रखंड एम.आई.एस. समन्वयक द्वारा बार-बार नोटिस और अनुरोध भेजे जाने के बावजूद विद्यालयों ने इस कार्य को प्राथमिकता नहीं दी है। इस पर शैक्षिक अधिकारियों ने गहरी चिंता जताई है और इसे विभागीय आदेशों की अवहेलना तथा कार्य में लापरवाही के रूप में देखा है। इन विद्यालयों पर अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी, और इसके लिए विद्यालय प्रमुखों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।