Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो की उपलब्धियों में एक और नया आयाम जुड़ गया। विद्यालय को ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’ से नवाजा गया है। एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स की ओर से नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की ओर से उपप्राचार्य अंजनी भूषण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। उपप्राचार्य ने प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार को यह गौरवपूर्ण सम्मान सुपुर्द किया। उक्त समारोह में 70 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, जहां के शैक्षणिक प्रतिष्ठान, शिक्षक व अन्य हितधारक विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किए गए।
इनमें झारखंड से एकमात्र डीपीएस बोकारो को ग्लोबल स्कूल अवार्ड पाने का सुअवसर मिला। विद्यालय को नवाचार आधारित बेहतर शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने तथा छात्र-छात्राओं के सर्वश्रेष्ठ समग्र विकास की श्रेणी में यह वैश्विक सम्मान प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों सहित समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान उत्कृष्टता और नवोन्मेषता के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है।
यह पुरस्कार विद्यालय की उन अग्रणी शैक्षिक पहलों का प्रतिफल है, जिनमें एकीकृत पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धतियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय विभिन्न प्रकार की पाठ्येतर गतिविधियों, खेल, कला-संस्कृति और चरित्र-निर्माण सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर सतत प्रयत्नशील है। इस प्रकार की उपलब्धियां इन्हीं प्रयासों का परिणाम हैं।
उल्लेखनीय है कि एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स बेहतर शिक्षा-तंत्र सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासरत एकेएस वर्ल्डवाइड प्रा. लि. की पहल है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देनेवाले दुनियाभर के शिक्षकों, शिक्षण संस्थानों व अन्य हितधारकों को प्रत्येक वर्ष एकेएस एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।