Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

NJCS की बैठकों पर फिजूलखर्ची पर रोक लगाते हुए दुर्गा पूजा से पहले बोनस भुगतान की मांग


Bokaro: भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने गुरुवार को सेल के ईडी भूपेंद्र सिंह पोपली से मिलकर NJCS (National Joint Council of Steel) की बैठकों पर फिजूलखर्ची को लेकर चिंता जताई है। संघ का आरोप है कि पिछले वर्ष NJCS नेताओं की बैठकों के चलते बोनस भुगतान में देरी हुई और कर्मचारियों को बोनस की राशि भी कम मिली।

संघ का कहना है कि NJCS नेताओं ने 2022 में एक फॉर्मूला तय किया था, जो 2023 और 2024 तक लागू रहेगा, जिसके अनुसार कर्मचारियों को केवल 23,000 रुपये बोनस मिला। इसके बावजूद, NJCS नेताओं ने बैठक के नाम पर दिल्ली के दौरे किए, लेकिन बोनस में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस स्थिति में NJCS की बैठकों का कोई वास्तविक लाभ नहीं नजर आता है।

सेल प्रबंधन से बोनस राशि बढ़ाने की मांग
भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने सेल प्रबंधन से अनुरोध किया है कि NJCS की बैठकों पर अनावश्यक खर्च करने के बजाय, कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पूर्व 80,000 रुपये और ठेका श्रमिकों को 30,000 रुपये बोनस प्रदान किया जाए। संघ का मानना है कि इस राशि से कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों की दिवाली और दुर्गा पूजा की खुशी को बढ़ाया जा सकेगा। संघ ने उम्मीद जताई है कि सेल प्रबंधन कर्मचारियों की मेहनत और योगदान को सही सम्मान देगा और उनकी मांगों पर विचार करेगा।

कर्मचारियों की ओर से आभार की अपेक्षा
भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने सेल के सभी कर्मचारी और ठेका श्रमिक इस कदम के लिए प्रबंधन के आभारी रहेंगे। उन्होंने प्रबंधन से इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेने की अपील की है ताकि उन्हें दिवाली और दुर्गा पूजा के अवसर पर पर्याप्त बोनस प्राप्त हो सके।

 

 

#NJCS #BonusPayment #SteelWorkers #DurgaPujaBonus #IndianSteelEmployees #SELCorporation #EmployeeWelfare


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!