Bokaro: धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने आज 3 दिसंबर 2024 को लोकसभा में धनबाद से माता वैष्णो देवी, दिल्ली, बैंगलोर, वेल्लोर और हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे अधिक राजस्व देने वाले धनबाद रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में मालगाड़ियां चलती हैं, लेकिन यात्री गाड़ियों की संख्या काफी कम है। Video:
गरीबों और यात्रियों की सुविधाओं पर जोर
महतो ने बताया कि सीधी रेल सेवा शुरू होने से क्षेत्र के मजदूरों, गरीबों, आदिवासियों और दलितों को यात्रा में बड़ी सहूलियत होगी। इससे वे कम खर्चे में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे, वेल्लोर में इलाज करा सकेंगे और बैंगलोर जाकर बच्चों की शिक्षा के लिए अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
रेल मंत्री से अपील
सांसद ने लोकसभा में माननीय रेल मंत्री से धनबादवासियों की इस महत्वपूर्ण मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास और सामाजिक कल्याण के लिए जरूरी बताया।
#धनबाद #ढुलूमहतो #मातावैष्णोदेवी #झारखंड #रेलवे #सीधेट्रेन #वेल्लोर #बैंगलोर #हैदराबाद