Bokaro: सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निजीकरण व विनिवेश को लेकर मोदी सरकार को अब अपनों का भी विरोध झेलना पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंकसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने केंद्र सरकार के इस कदम का विरोध किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने बोकारो रेलवे स्टेशन के बाहर विनिवेश को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
भारत सरकार द्वारा सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को निगमीकरण, निजी करण, मुद्रीकरण व विनिवेश के नाम पर निजी क्षेत्रों में अंधाधुंध तरीके दिया जा रहा है। सरकार के इस नीति के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध यूनियनों द्वारा गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया।
भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि रेलकर्मी सरकारी क्षेत्र में निजीकरण व विनिवेश को लेकर काफी चिंतित है। सरकार को यह महसूस करना चाहिए कि सार्वजनिक क्षेत्र बहुत अच्छा लाभांश देता है। केंद्र सरकार इसे क्यों बेचना चाहती है? दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, आद्रा डिविजन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।