Bokaro: बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के सदस्यों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री विनोद कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने बीएसएल के आवास पर अवैध कब्जा जमा रखा है। इससे निजात पाने के लिए बीएसएल कर्मचारियों को दो आवास का आवंटन किया जाए।
आवास आवंटन प्रणाली को पारदर्शी करते हुए सभी तरह के खाली आवंटित आवास की सूची प्रत्येक महीने की पहली तारीख को इंटरनेट पर दिखाने की व्यवस्था की जाए। जो क्वार्टर जर्जर हो गए हैं, उनमें रहने वालों को च्वाइस का आप्शन देना चाहिए एवं तत्काल उन्हें क्वार्टर आवंटित करना चाहिए।
उन्होंने डिबार अवधि को एक वर्ष से घटाकर तीन माह करने, आवास परिवर्तन के लिए न्यूनतम समय को एक वर्ष करने, इंट्रानेट पर दिखाए गए खाली आवास को वरीयता के हिसाब से इच्छानुसार चयन करने का प्रविधान करने, सेल के अन्य यूनिटों से ट्रांसफर होकर आए कर्मचारियों को तत्काल आवास आवंटित करने, आवास का अनुरक्षण में कर्मचारियों के आवास को वरीयता देने, एक निश्चित समय काल क्वार्टर का अनुरक्षण कराने, अभी तक हो रहे आवास अनुरक्षण, सड़क मरम्मत, विद्युत अनुरक्षण व उद्यान अनुरक्षण जन स्वास्थ्य में हो रहे कार्यों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन कराने आदि की मांग की।
यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा राज्य ने हर सेक्टर में बाल उद्यान बनाने की मांग की। यूनियन सदस्यों को मिलाकर एक नगर सेवा कमेटी या Town welfare and Amenities Committee बनाया जाए जिसका प्रत्येक माह मीटिंग हो एवं प्रत्येक मीटिंग में कर्मचारियों के तरफ से दर्ज कराए गए शिकायतों सुझावों का मूल्यांकन किया जाए।
सभा को पूर्व अध्यक्ष के सी झा, एस के वर्मा,विनय आनंद, स्टील फेडरेशन कार्यसमीति सदस्य श्री रमेश कुमार मिश्रा आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से यूनियन के कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद केवट,उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संयुक्त महामंत्री पी आर साहू,शरद कुमार, आर एन लाल, रितेश त्रिपाठी, शशि भूषण, अतुल कुमार,तपन गिरी, राजेन्द्र ठाकुर, साजन सिंह,एस के चौधरी, हसनैन बाबू,नवीन कुमार,मनोज कुमार, एस पी महतो,सुमित भदानी, रामसुमेर सिंह, यू सी दूबे, ए के नंदी,राघवेंद्र पाठक, रामपद महतो,हराधन, डी पी सिंह, मुरली मनोहर, कार्तिक दीगार आदि मौजूद रहे।