Hindi News

Bokaro: थानेदार पर बैंक के गार्ड को मारने का आरोप, विरोध में बैंक कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन


Bokaro: सैकड़ो बैंक कर्मियों और बोकारो जिला के पूर्व सैनिको ने गुरुवार शाम गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। देवघर में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में आज बैंक कर्मी इकठ्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जल्द से जल्द पुलिस द्वारा झूठे आरोप में जेल भेजे गए बैंक गार्ड को रिहा करने की मांग की। वीडियो नीचे 

विरोध प्रदर्श कर रहे एक बैंक कर्मी, नीरज तिवारी, ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (P&B) बैंक के देवघर ब्रांच में सिक्योरिटी गार्ड, अशोक कुमार यादव, जो कारगिल योद्धा पूर्व सैनिक हैं, के साथ देवघर के नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया। गार्ड की पिटाई की गई जो बैंक के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक के एस एन दास ने कहा कि जहां एक तरफ पुलिस वालों की जिम्मेदारी, गुंडा और क्रिमिनल जैसे अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर काबू पाकर समाज में शांति और सद्भाव पैदा करने की है, वहीं दुसरी तरफ कुछ ऐसे पुलिस वाले खुद अमानवीय व्यवहार का रहे है।

जिस प्रकार देवघर नगर थाना प्रभारी के द्वारा बैंक कर्मचारीओं एवं वहां मौजूद आम जनता के सामने सरेआम पिटाई करते हुए, भद्दी भद्दी गाली देते हुए, गोली मारने की धमकी दी और घसीटते हुए थाना ले जाया जाता है, उससे यही साबित होता है कि वह कोई पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी के भेष में कुछ और है। वीडियो:

इधर पूर्व सैनिको ने भी इस घना को लेकर अपना रोष प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी बोकारो जिला के पूर्व सैनिक इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे क्रूर पुलिस अधिकारी के लिए भारत की दंड संहिता के अंदर मौजूद सख्त से सख्त सजा का मांग करते हैं। ताकि पुलिस वालों की धूमिल हुई छवि वापस हो सके और पुलिस वालों के प्रति जनता का विश्वास जग सके।

एस एन दास ने कहा कि जानकारी के मुताबिक दुमका प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन आदेश की जानकारी मिली है लेकिन ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ यह करवाई काफी नहीं है। आज के शान्ति पूर्ण प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सभी बैंकों के कर्मी और पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।

मिथलेश कुमार, प्रभास चंद्र, रविंदर, सुबोध कुमार, नीरज तिवारी, सिध्देश नारायण दास, प्रदीप झा, राघव सिंह, राजेश ओझा, अरुण कुमार, दिनेश्वर सिंह, अजिता, नूतन, भावना, निशु, अनिल कुमार, एवं सैकड़ो की संख्या मे बैंक कर्मी, पूर्व सैनिक और आप जनता ने समर्थन दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!