Hindi News

निजी क्लीनिक के दंत चिकित्सक भी देंगे तंबाकू छोड़ने हेतु परामर्श: सिविल सर्जन, बोकारो


Bokaro: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो के अन्तर्गत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण की अध्यक्षता में बोकारो जिला के सभी सरकारी/गैर सरकारी डेन्टल डाक्टर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के विषय पर आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ एवं सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के द्वारा किया गया। साथ ही जिला नोडल पदाधिकारी एन0ओ0एच0पी0 डॉ निकेत चौधरी ने प्रशिक्षण का उददेश्य के बारे में बताया।

सिविल सर्जन डॉ ए0बी0 प्रसाद द्वारा सभी लोगो को बताया गया कि झारखण्ड में तम्बाकू का उपयोग 13 से 15 वर्ष के बच्चों के अन्दर काफी चलन में आ रहा है और बच्चों के अभिभावक भी इसके प्रति काफी सचेत है। परन्तु कोई भी अभिभावक आपसे सम्पर्क करते है तो हम सभी का दायित्व है कि उन बच्चों को तम्बाकू छोडने के बारे में परामर्शी सेवा उपलब्ध करायें साथ ही तम्बाकू छोडने हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे एन0आर0टी0 दवा की सुविधा का लाभ पहुचाने में मदद करे। आप सभी से अनुरोध है कि उन सभी लागों को तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से जोडे जो भी तम्बाकू छोडना चाहते हैं।

प्रशिक्षण के दौरान जिला परामर्शी मो0 असलम के द्वारा निकोटीन रिप्लेस्मेन्ट थेरपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ तम्बाकू छोडने व लाभार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु परामर्श देने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रशिक्षण के अन्त में डा0 निकेत चौधरी द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में जो भी सुविधा उपलब्ध है उसका आप सभी ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाये और तम्बाकू मुक्ति बोकारो के सपने को साकार करें। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इस अवसर पर डा0 सेलिना टूडू डी0आर0सी0एच0ओ0 बोकारो, डा0 संजय कुमार, डा0 निकेत चौधरी, डा0 विकास कुमार0 गैर सरकारी संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी, जिला परामर्शी मो0 असलम, आरती कुमारी मिश्रा व छोटेलाल दास के साथ सभी चिकित्सक उपस्थित थे। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!