Hindi News Politics

बोकारो में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ डीईओ ने की बैठक


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने बुधवार को मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की सफलता को लेकर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 

मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर समेत अन्य उपस्थित थे।

डीईओ सह डीसी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01.07.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।

रिवीजन गतिविधियों के लिए दिनांक 25.07.2024 से दिनांक 20.08.2024 तक की अवधि निर्धारित है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 25.07.2024 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं दिनांक 20.08.2024 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

डीईओ सह डीसी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 01 जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनके नाम का विलोपन नियमानुसार सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) हाउस टू हाउस सर्वे आगामी 24 जुलाई तक करेंगे। इस दौरान वह पोलिंग स्टेशनों (मतदान केंद्रों) के रेसनलाइजेशन एवं पुर्न निर्धारण को लेकर भी प्रस्ताव तैयार करेंगे।

मतदाता सूची प्रारुप का प्रकाशन 25 जुलाई, दावा और आपत्ति दाखिल करने की तिथि 25 जुलाई से 09 अगस्त तथा दावों और आपत्तियों का निपटारा 19 अगस्त को किया जायेगा। साथ ही सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को किया जायेगा।

विशेष शिविर का होगा आयोजन

आयोग के निदेशानुसार 04 विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। पहला एवं दूसरा शिविर दिनांक 27 एवं 28 जुलाई को तथा तीसरा एवं चौथा शिविर दिनांक 03 एवं 04 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। जहां आमजनों/मतदाताओं से संबंधित विभिन्न प्रपत्र को प्राप्त किया जाएगा।

डीईओ सह डीसी ने कहा कि विशेषकर Third Gender, Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs), Sex Workers, 85+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समावेशी सप्ताह (Inclusive Week) का आयोजन किया जाएगा।

 दिनांक 29.07.2024 (सोमवार) को Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs) एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाएगी।

 दिनांक 30.07.2024 (मंगलवार) को जिलान्तर्गत रैन बसेरों/आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया जायेगा।

 दिनांक 31.07.2024 (बुधवार) को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में Marking हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस कार्य में सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण कार्यालय तथा क्षेत्र में कार्यरत CSOs, NGOs (Non Political) का सहयोग प्राप्त किया जायेगा।

 दिनांक 01.08.2024 (गुरुवार) को 85+ आयु वर्ग के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। विशेष अभियान के तहत House to House Visit कर निर्वाचक सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन किया जायेगा।

 दिनांक 02.08.2024 (शुक्रवार) को सभी पात्र Third Gender/Sex Worker का निबंधन हेतु अभियान चलाया जायेगा।

डीईओ सह डीसी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व में अनुमोदित मतदान केंद्रों के भवन/स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर भी चर्चा की। इसमें 33. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 03, 36. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 58, 37. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 06, 34. गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 06 एवं 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों के भवन/स्थल परिवर्तन के लिए प्रस्तावों पर सहमति ली गई।

बैठक में नये ईपीक कार्ड डाक द्वारा प्राप्त नहीं होने की बात पार्टी प्रतिनिधियों ने कहीं। इस पर डीईओ सह डीसी ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को पोस्टल पदाधिकारियों से बात कर वितरण सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, आयोजित होने वाले जन्म – मृत्यू शिविर में निर्वाचन का भी शिविर लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआइएम (मार्कसवादी), पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया, आजसू पार्टी के प्रतिनिधि, निर्वाचन शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!