Hindi News

मनरेगा के तहत लगाए गए आम, अमरूद व नीबूं के बाग देखने कसमार पहुंचे उपायुक्त और डीडीसी


Bokaro: उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने गुरूवार को कसमार प्रखंड का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड के फार्मटांड स्थित मनरेगा के तहत लगाई गई आम, अमरूद व नीबूं बागवानी का निरीक्षण किया। लगभग दस एकड़ में यहां जेएसएलपीएस की महिला दीदी समूह के सहयोग से बागवानी की गई है।

स्थानीय स्तर के दस महिला समूहों को इससे टैग किया गया है। डीसी – डीडीसी ने क्रमवार पूरे बागवानी का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती अनिता केरकेट्टा ने बताया कि आठ एकड़ में आम का, एक – एक एकड़ में अमरूद व नीबूं का पौधरोपण किया गया है। महिला समूह द्वारा इसकी देख – रेख की जाती है।

उपायुक्त ने उपस्थित महिला समूह के दीदीओं से संवाद किया। उनसे कार्य करने में आ रही समस्या व उनकी योजना के संबंध में जानकारी ली। महिला समूह की दीदीओं को स्व निर्भर होकर इसका संचालन अच्छी तरह से करने को लेकर टिप्स दिया। कहा कि प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. को योजना तैयार करने, भू खंड स्थित भंडार भवन का मरम्मत/रंग – रोहन आदि को लेकर दिशा – निर्देश दिया। भूखंड स्थित तालाब का जिर्नोद्धार कर अमृत सरोवर बनाने को लेकर बीडीओ श्री विजय कुमार को कहा। सिंचाई के लिए इस्तेमाल हो रहे दो कुएं की भी मरम्मती करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने भूखंड पर फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने को लेकर उप विकास आयुक्त को पहल करने को कहा। उन्होंने* टमाटार व आम का प्रोसेस,पैकेजिंग व उसे सेल आउट करने को लेकर रणनीति बद्ध कार्य करने का निर्देश* दिया। खराब पड़े पंप हाउस को भी दुरूस्त करने को बीडीओ/सीओ को निर्देशत दिया।

दीदीबाड़ी योजना का किया निरीक्षण
डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने प्रखंड के पोण्डा पंचायत अंतर्गत कमलापुर गांव स्थित दीदी बाड़ी योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभुक पतली देवी से बागवानी संबंधित जानकारी प्राप्त की। मक्का, भिंडी, मिर्ची आदि की खेती का जायजा ली। इस क्रम में उन्होंने उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. को जेएसएलपीएस द्वारा दीदीबाड़ी के कार्यों की मानिटरिंग सही से करने व लाभुक किसानों को दीदीबाड़ी के लेआउट अनुरूप फसल लगाने को लेकर निर्देश देने को कहा।

अपूर्ण आवास को करें अविलंब पूरा
इससे पूर्व उपायुक्त – उप विकास आयुक्त ने कमलापुर गांव के टोला बनगजरा स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभुक आनंद हेंब्रम से आवास निर्माण की धीमी प्रगति की जानकारी ली, निर्माण में क्या समस्या आ रही पूछा। उन्होंने किस्त की भी जानकारी ली। इस पर कहा कि जल्द निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। घर में गेट लगाने के लिए बनाने का कार्य चल रहा है। डीसी ने अपूर्ण आवास को अविलंब पूरा करने को कहा। पंचायत सचिव को नियमित मानिटरिंग कर कार्य प्रगति में तेजी लाने को कहा।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
आगे, डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने – डीडीसी कीर्तीश्री जी. ने कसमार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। द्वय पदाधिकारियों ने स्कूल आप एक्सिलेंस के तहत विद्यालय परिसर में बन रहे होस्टल का निरीक्षण किया। साथ ही, विद्यालय में चल रहे मरम्मत – रंग रोहन कार्य का जायजा लिया।

डीसी ने क्रमवार विभिन्न कमरों, किचन, स्टोर रूम, आइटीसी स्मार्ट क्लास, जिम, पुस्तकालय, साइंस लैब, कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण कर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस व वार्डेन को जरूरी निर्देश दिया। कार्य करा रहे अभियंता से भी जरूरी जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने को कहा।

मौके पर अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मनिकांत कुमार समेत प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!