Bokaro: बोकारो जिला परिषद कार्यालय परिसर में दो दिवसीय आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मकसद था– स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को सशक्त मंच देना और आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें मजबूत बनाना। हाट का उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। उन्होंने 17 विभागों और महिला समूहों के स्टॉलों का क्रमवार निरीक्षण कर उत्पादों की जानकारी ली। Video-
“नई उड़ान है आकांक्षा…” – डीसी का संदेश
उद्घाटन के मौके पर डीसी श्री झा ने कहा, “आकांक्षा हाट एक नई उड़ान है जो बोकारो के लोकल उत्पादों को पहचान दिला रही है।” उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे यहां आकर स्थानीय समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदें और उन्हें प्रोत्साहन दें। डीसी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन महिला समूहों और कारीगरों के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की दिशा में दीर्घकालिक योजना बना रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

हुनर के स्टॉल: मिट्टी, बांस, जूट और जलकुंभी का जादू
आकांक्षा हाट में लगने वाले स्टॉलों में हस्तनिर्मित वस्त्र, बांस-जूट उत्पाद, मिट्टी की कलाकृतियाँ, वॉल हैंगिंग्स, जैविक सब्जियाँ, जलकुंभी से बने उत्पाद जैसे अनूठे सामान लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। कृषि, जेएसएलपीएस, नाबार्ड, बीएसएल-वेदांता सीएसआर सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। उपायुक्त, उपविकास आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर समूह की महिलाओं से संवाद किया।
“महिला सशक्तिकरण की मिसाल है हाट” – उपविकास आयुक्त
उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि “ऐसे आयोजन सिर्फ कारोबार नहीं, बदलाव की क्रांति हैं। ये महिलाएं आत्मनिर्भर भारत का चेहरा हैं।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन इस तरह के प्रयासों को आगे भी प्रोत्साहित करता रहेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सम्मान समारोह में चमके कर्मी और समूह
आकांक्षा हाट के साथ-साथ संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं महिला समूहों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
