Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant: प्रबंधन की अपील के बावजूद, कर्मचारी हड़ताल की तैयारी में जुटे


Bokaro: प्रबंधन की अपील के बावजूद, कर्मचारी हड़ताल की तैयारी में जुटे हुए हैं। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS) के आह्वान पर 19 अक्टूबर को आयोजित होने वाली हड़ताल के लिए बीएसएल कर्मचारी भारी उत्साह दिखा रहे हैं। वे छोटे-छोटे समूहों में इकट्ठा होकर हड़ताल में शामिल होने का संकल्प ले रहे हैं।  Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

गौरतलब है कि 94 माह से वेज रीविजन का एमओए नही होने, एकतरफा कम बोनस भेजने, एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन होने, निर्दोष कर्मचारियों का स्थांतरण करने तथा बोकारो इस्पात संयंत्र में यूनियन चुनाव नही होने से बीएसएल कर्मचारी काफी आक्रोशित है । Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

हरिओम , अध्यक्ष बीएकेएस बोकारो- बयान 

अपने कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने की नीति प्रबंधन को अब छोड़नी होगी । वही मीटिंग, सीटिंग , इटिंग के बाद शुरु हुए चीटिंग की नीति को भी यूनियन नेताओं को छोड़ना होगा । महारत्ना स्टेटस का लाभ सिर्फ अधिकारी वर्ग को देने से कर्मचारियों का गुस्सा चरम पर है , जिसके कारण 19 अक्टूबर को ऐतिहासिक हड़ताल होने वाली है ।

दिलीप कुमार , महासचिव , बीएकेएस बोकारो- बयान 

जिस तरह कर्मचारी स्वतः संकल्प ले रहे है , उससे प्रबंधन को समझ में आ जाना चाहिए कि 19 अक्टुबर को क्या होने वाला है । कर्मचारी प्रबंधन तथा नेताओ का वास्तविक चेहरा देख चुके है । एक कंपनी में अब अलग अलग नीति नही चलेगी ।  Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो इस्पात संयंत्र : प्रबंधन की अपील 

बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल से संयंत्र की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इससे न केवल उत्पादन की गति धीमी होगी, बल्कि हड़ताल के बाद पुनः उत्पादन को सामान्य करने में भी समय बर्बाद होगा। इसके साथ ही, संयंत्र में उपकरणों और प्रक्रियाओं में होने वाली क्षति की भरपाई करना भी मुश्किल होगा। प्रबंधन का मानना है कि हड़ताल का आर्थिक नुकसान होगा, जिससे हड़ताली कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन और पुरस्कारों के रूप में वित्तीय हानि हो सकती है।

शांतिपूर्ण औद्योगिक संबंधों की परंपरा 
बोकारो संयंत्र में औद्योगिक संबंध हमेशा से शांतिपूर्ण रहे हैं, जो आपसी समझ और सहयोग के कारण संभव हुआ है। प्रबंधन ने सभी आंतरिक मसलों को आपसी बातचीत के माध्यम से सुलझाने की संस्कृति को विकसित किया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कर्मचारियों के लाभ की सुनिश्चितता 
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्थायी अनाधिशासी कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को 01.04.2024 से Bonus के तहत भुगतान किया जा चुका है। प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई अनधिकृत कार्यबाधा या गैर-कानूनी हड़ताल होती है, तो संबंधित कर्मचारी वार्षिक राशि के लिए अयोग्य हो जाएंगे।

ED की अपील 
राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन), ने सभी कर्मचारियों से व्यक्तिगत अपील की है कि वे हड़ताल में भाग न लें और संयंत्र की उत्पादन गति को बनाए रखें। उन्होंने श्रमिक संगठनों से भी सामान्य स्थिति बनाए रखने और संयंत्र के सुचारू संचालन में सहयोग देने की अपील की है। राजन प्रसाद ने यह भी आशा व्यक्त की है कि कर्मचारी परिस्थितियों को समझते हुए हड़ताल में शामिल नहीं होंगे और संयंत्र की प्रगति में सक्रिय सहयोग देंगे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

#BokaroSteel #SAIL #Strike #LaborRelations #IndustrialHarmony #EmployeeAppeal #ProductionImpact #SteelIndustry #SAILUpdates #WorkplaceStability

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!