Bokaro: प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार ने 1 जुलाई से ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, लेकिन बोकारो में इसके क्रियान्वयन में चुनौती नजर आ रही है.
पाबंदी के बाद भी दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का प्रयोग धड़ले से किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है. शायद इसलिए यहां के निवासियों में ‘सिंगल-यूज प्लास्टिक’ पर प्रतिबंध लगने को लेकर जागरूकता नहीं है.
हालांकि, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के पब्लिक हेल्थ विभाग, जो शहर में कचरा संग्रहण और निस्तारण का काम करता है, ने बैनर लटकाकर निवासियों के बीच प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है. पर सब्जी बाजार, सड़क किनारे के विक्रेता, खाने-पीने की दुकानें, स्टॉल और कई अन्य दुकानों में पॉलीथिन, प्लास्टिक के गिलास और अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग करते देखा जा रहा है.
लोग अपनी सुविधा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबन्ध को भी नजरअंदाज कर रहे हैं. कई दुकानदारों ने कहा कि “हमें प्रतिबंध की जानकारी नहीं है. हम क्यों कहा जा रहा हैं? प्रशासन प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान बनाने वाले और सप्लायर्स को क्यों नहीं रोक रहा है? जिले के सेक्टर-5, सेक्टर-9, चास नगर निगम, बेरमो और अन्य हिस्सों सहित सबसे बड़ी सब्जी मंडी दुंदीबाग, सिटी सेंटर और टाउनशिप के अधिकांश क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का कोई प्रभाव नहीं है.
शहर के बड़े शोरूम, होटल और मॉल ने इस प्रतिबन्ध को गंभीरता से लेते हुए पेपर बैग का इस्तेमाल करना शुरू का दिया है. लेकिन सड़क किनारे के वेंडर और छोटे दुकानदार अभी भी पॉलीथिन चला रहे हैं.
पर्यावरणविद् और बीएसएल के पर्यावरण नियंत्रण विभाग (ईसीडी) के प्रमुख, एन पी श्रीवास्तव ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार, दुनिया भर में हर मिनट दस लाख प्लास्टिक की बोतलें खरीदी जाती हैं. पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से बचाने के प्रयास में, केंद्र ने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक यानि कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी है. लोगों को प्लास्टिक का उपयोग बंद कर देना चाहिए क्योंकि इसमें पर्यावरण में विषाक्त पदार्थ शामिल हैं, जो इंसानों और इंसानों दोनों के लिए हानिकारक साबित होते हैं. प्लास्टिक में इस्तेमाल होने वाले रसायन मानव शरीर के लिए हानिकारक हैं”.
डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने कहा कि नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. “एक प्रशासनिक टीम बनाई जा रही है जो छापेमारी करेगी और पॉलीथिन या प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग करने वालो को पकड़ेगी”