Bokaro: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संयंत्र की महिला कर्मियों ने भाग लिया.
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएल (BSL) के अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी तथा बोकारो स्टील की महिला कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनिमा कुशवाहा ने सभी का स्वागत किया. बीएसएल की महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी के तिवारी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की प्रगति एवं भागीदारी के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. मुख्य अतिथि ने बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति में महिला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की और कहा कि महिलाओं में असीम क्षमता है और वे नवाचार एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना से बीएसएल को उत्कृष्टता की शिखर पर ले जा सकेगी.
समारोह के दौरान बीएसएल की कुल तीस महिला कर्मियों को उनके उल्लेखनीय योगदान तथा दीर्घकालिक सेवा में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की मीना देवी एवं बोकारो के परिक्षेत्रीय गांव रितुडीह की मुखिया रेनू देवी तथा नरकेरा ग्राम पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
समारोह का प्रमुख आकर्षण बीएसएल की महिला कर्मियों, महिला समिति के सदस्यों तथा बीजीएच की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही. इसके अंतर्गत महिला प्रशिक्षुओं, महिला समिति की टीम, बीजीएच की महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य महिला कर्मियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति इत्यादि ने दर्शकों का मन मोह लिया.