Bokaro: बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर दो एवं चास गुरुद्वारा में आठ नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर आज शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली।
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा सेक्टर दो के सचिव गुरमेल सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक थे। गुरु जी ने अंधविश्वास व कुरीतियों का विरोध किया। वह सामाजिक समरसता के हितैषी थे। उन्होंने लोगों को ईमानदारी से मेहनत करके अपना व स्वजनों के पालन-पोषण करने, जरुरतमंद की सहायता करने आदि की सीख दी। गुरु नानक ने लोगों को प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। इनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
बताया गया कि कुल 11 प्रभात फेरी निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली, जो सेक्टर दो के विभिन्न मोहल्ले से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंच कर संपन्न हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शब्द कीर्तन किया। प्रभात फेरी में सुरजीत सिंह उपाध्यक्ष, हरदेव सिंह, एकबाल सिंह, यशपाल सिंह, राम सिंह लखविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, तजिंदर सिंह आदि शामिल थे।