Hindi News Politics

Dhanbad Lok Sabha: भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को सीधे टक्कर देने चुनाव में उतर रहे ग्रेजुएट किन्नर सुनैना, चर्चा में


Bokaro: चुनावी महासंग्राम में इस बार धनबाद लोकसभा सीट से किन्नर सुनैना भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। सुनैना किन्नर के मैदान में उतरने से धनबाद लोकसभा (Dhanbad Lok Sabha) का मुकाबला रोचक हो गया है। वह सीधे-सीधे भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और कांग्रेस के उम्मीदवार को टक्कर देंगे।

सुनैना किन्नर ग्रेजुएट है। उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से दुखी है कि किसी भी राजनेता ने धनबाद लोक सभा क्षेत्र की जनता की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि ना तो शहर का विकास हो पाया और ना ही यहां के लोगों को समुचित सुविधा मिल पाई है। सुनैना ने कहा कि वह इस लोक सभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए काम करेंगी।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पूछने पर कि उनके चुनाव में खड़े होने के पीछे की क्या सोच है ? हम घूम-घूमकर दुआ देने का काम करते है। लोगो के घरो में जाते है। उन्होंने कहा मिडिल क्लास लोग और जो उनसे भी नीचे हैं सभी के घरों में प्रॉब्लम हैं। केंद्र सरकार की जितनी भी सरकारी सुविधाएं है वो उनको नहीं मिलती है। बीच में बिचौलियों द्वारा गमन कर लिया जाता है। इसे ख़त्म करना है।

सबसे बड़ी मेरी सोच एम्स जैसा हॉस्पिटल धनबाद में लाना है, क्युकी धनबाद कोयलांचल ने देश को बहुत कुछ दिया है लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। हमें रणनीति नहीं आती, हम तो सधे सुलझे हुए इंसान है हम लोग तो दुआ देने के सिवा कुछ जानते ही नहीं।

बता दें, धनबाद में बीजेपी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को मैदान में खड़ा किया है। गठबंधन की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार अभी सामने नहीं आए हैं। उसके बीच ट्रांसजेंडर या कहे किन्नर समुदाय से एक नाम उभर के आया है। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!