Hindi News Politics

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने अमित शाह से मुलाकात कर बोकारो-धनबाद के प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की


Bokaro: धनबाद के सांसद ढुलू महतो (Dhullu Mahto) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर उन्हें बोकारो और धनबाद के प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियों से अवगत कराया। यह पहला मौका है जब झारखंड के किसी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की है और केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई का अनुरोध किया है। गृह मंत्री ने ढुलू महतो की बातों को गंभीरता से लिया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बता दें, कुछ दिन पहले बोकारो में शंकर रवानी हत्याकांड को लेकर सांसद ढुलू महतो का एसपी बोकारो से अभद्र तरीके से बात करने का वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही दिशा की बैठक में भी सांसद ढुलू महतो ने शंकर रवानी हत्याकांड का मामला उठाया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. सांसद और एसपी बोकारो के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसे डीसी बोकारो ने बीच-बचाव कर शांत कराया था. पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी ढुलू महतो के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी थी.

सांसद ढुलू महतो ने कहा –
“झारखंड एवं धनबाद में चल रही गतिविधियों से अमित साह जी को अवगत कराया। साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही और उनके क्रियाकलापो से भी अवगत कराया।

अपराध के विरुध देश में जीरो टॉलरेंस निति के साथ भाजपा की सरकार अग्रसर है, परंतु झारखंड खास कर धनबाद में प्रशासन ही अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है। धनबाद के अफसरों द्वारा किए जा रहे कर्तव्यहीनता के विरुद्ध केंद्रीय स्तर से करवाई की जाए जिससे राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

मेरे द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों की वस्तुस्थित अवगत कराने को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर उचित कार्रवाई करने की पहल करने का भरोसा जताया l”


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!