Bokaro: विस्थापित, अतिक्रमण और जर्जर होते भवन- यह तीन मुद्दे इस समय शहर में अधिकतर लोगो के जुबान पर है। बीएसएल प्रबंधन इन तीनो मुद्दों को लेकर आये दिन प्रदर्शन और नारे बाजी झेलता रहता है। इन्ही मुद्दों को धनबाद सांसद पी एन सिंह के एक प्रतिनिधि मंडल ने बोकारो आई सेल चेयरमैन सोमा मंडल के सामने रखा।
धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के निर्देश पर बोकारो आई सेल (SAIL) की अध्यक्षा सोमा मंडल से एक प्रतिनिधिमंडल मिल कर लोक हित से जुड़े मुद्दे से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश भी उपस्थित थे।
ज्ञापन के द्वारा बोकारो इस्पात संयंत्र में बेकार पड़े भवनों के सदुपयोग की मांग की गई सीएसआर की राशि से कम से कम चार और विद्यालयों के संचालन की मांग की गई। भारत सरकार के अन्य सभी विभागों के द्वारा निकाली गई नई बहाली में कोवीड काल के आधार पर आयु सीमा में दी गई छूट को आधार बना कर बोकारो के विस्थापितों के लिए भी सेल के भर्तियों में आयु सीमा में छूट की मांग की गई।
बोकारो इस्पात के खाली पड़े आवासीय भवनों को अतिक्रमण मुक्त करा कर एक स्थाई नीति बनाकर बोकारो इस्पात एवं बोकारो नगर में अहम भूमिका निभाने वाले संगठनों एजेंसियों को भाड़े पर देने की मांग की गई। बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका मजदूरों को साल में एक बार प्रोत्साहन राशि के रूप में एक के सम्मानजनक राशि प्रदान करने की मांग प्रतिनिधिमंडल ने किया।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विद्यासागर सिंह, अशोक कुमार वर्मा, कमलेश राय और अनिल सिंह शामिल हुए।