Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने एक अहम फेरबदल करते हुए श्री प्रिय रंजन को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) नियुक्त किया है। इससे पहले वे नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन्स) के पद पर कार्यरत थे और निदेशालय खनन एवं लॉजिस्टिक्स (DML) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
PSEB
दो दिन पूर्व पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज बोर्ड (PSEB) ने इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद प्रिय रंजन को बोकारो स्टील प्लांट का निदेशक प्रभारी नियुक्त किया है। हालांकि डायरेक्टर इंचार्ज का पदभार संभालने में लगभग दो से तीन माह का समय लगने की संभावना है, इसी बीच SAIL ने उन्हें BSL के कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) का कार्यभार सौंप दिया है। वहीं, बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक इंचार्ज को दिया गया है। जानकारों का मानना है कि प्रिय रंजन ईडी (वर्क्स) की भूमिका में रहते हुए संयंत्र की वास्तविक दिशा और नेतृत्व संभालेंगे।

मौजूदा वेतनमान पर जिम्मेदारी
जारी आदेश के अनुसार, श्री रंजन को उनके वर्तमान वेतनमान और स्केल पर बोकारो स्टील प्लांट में पदस्थापित किया गया है। उम्मीद है कि उनके अनुभव और प्रबंधन क्षमता से संयंत्र के उत्पादन और संचालन में नई ऊर्जा और मजबूती आएगी।
औपचारिक आदेश और स्वीकृति
यह आदेश 26 अगस्त 2025 को सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है। उनके वर्तमान पद से मुक्त किए जाने की प्रक्रिया पत्र संख्या PER/CCS/3070/2023 दिनांक 4 जुलाई 2023 के अंतर्गत पूरी की जाएगी।
संयंत्र को नई दिशा की उम्मीद
बोकारो स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण स्टील संयंत्रों में से एक है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रिय रंजन के नेतृत्व में संयंत्र के उत्पादन, संचालन और दक्षता में नया आयाम जुड़ने की संभावना है।
