Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप में कार्यरत ठेका मजदूरों में वेतन से हो रही मनी कटौती के खिलाफ विरोध तेज होने लगा है। जय झारखंड मजदूर समाज के सक्रिय हस्तक्षेप और विभाग के नवनियुक्त मुख्य महाप्रबंधक दीप कुमार सक्सेना के रुख से मजदूरों में हिम्मत आई है। मजदूरों का कहना है कि आर्थिक शोषण के खिलाफ वे आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
सोमवार को सेक्टर-9 स्थित जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय में उस समय खुशी का माहौल रहा, जब मनी कट के मुद्दे पर हटाए गए ठेका मजदूर दिलीप बाउरी को पुनः काम पर वापस लिया गया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने दिलीप बाउरी को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
बीके चौधरी ने कहा कि संगठन अपने संस्थापक स्व. गुरुजी की नीतियों पर चलते हुए वर्ष 1992 से मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने दावा किया कि एसएमएस/सीसीएस विभाग में अब भी करीब 70 प्रतिशत मजदूर मनी कटौती से प्रभावित हैं। यह जानकारी विभाग से जुड़े ठेका मजदूरों ने संगठन को दी है।

महामंत्री ने बताया कि विभागीय शाखा कमेटी के साथ मुख्य महाप्रबंधक से मिलकर तीन मजदूरों को काम से हटाए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया था। कुछ अधिकारियों द्वारा मजदूरों पर पैसा लौटाने का दबाव बनाए जाने की शिकायत भी की गई थी। इस पर मुख्य महाप्रबंधक दीप कुमार सक्सेना ने ऐसे कृत्यों की निंदा करते हुए आश्वासन दिया था कि मेडिकल व सेफ्टी प्रक्रिया पूरी कर चुके मजदूरों को दो-तीन दिनों में काम पर वापस लिया जाएगा, जबकि शेष मजदूरों को जनवरी के भीतर बहाल किया जाएगा।
संगठन ने प्रबंधन द्वारा वादा पूरा किए जाने पर संतोष जताते हुए इसे मजदूर हित में सकारात्मक कदम बताया। कार्यक्रम में संयुक्त महामंत्री अनिल कुमार, आरबी चौधरी, वरिष्ठ यूनियन नेता संतोष कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मजदूर व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

